Home » Books » अब तक छप्पन

2006 Ab tak Chhappanयशवंत व्यास को नयी पीढ़ी के रचनाकारों में भाषा और शिल्प के स्वर पर अद्भुद ताज़गी के लिए जाना जाता है। ‘अब तक छप्पन’ में उनकी चुनी हुई व्यंग्य रचनाएँ है। रचनाओं की विषयवस्तु और मुहावरे दोनों ही सत्तर के दशक के बाद बनते-बिगड़ते संसार की प्रतिध्वनि हैं। सामाजिक सरोकारों, बाजारवादी प्रभावों तथा मीडिया के जरिये सूचना क्रांति के नतीजों पर मार्मिक टिप्पणी इनमें देखी जा सकती है।

हास्य की हा-हाकारी परम्परा से उलट, यशवंत व्यास के व्यंग्य में तीव्र वेदना का स्वर है। उनकी शैली में पारम्परिक हास्य-बोध की शाब्दिक बाजीगरी न होकर स्वरूप का गहन संसार पाठकों को व्यंग्य के नये अनुभव प्रदान करता है। उनके मुहावरे अपने समय के द्वारा निर्मित हैं, प्रयोगशीलता जिन्हें कई बार नये समय की सूक्तियों बदल देती है।

प्रतिबद्धता यशवंत व्यास की रचनाओं की बड़ी विशेषता है। धिक्कार की राजनीति में प्रवीण चरित्रों के वैचारिक जगत की पड़ताल इसके माध्यम से की जा सकती है। सहजता और चमत्कारिकता इन रचनाओं का अन्तनिर्हित गुण है, किन्तु यह भाव भूति के सार्थक विस्तार में प्रयुक्त होता जाता है। विषय नये हैं शैली ऊबाऊपन और रूढ़ियों से दूर है और पठनीयता इनका अनिवार्य तत्त्व है।

‘अब तक छप्पन’ के व्यंग्य दिलचस्प अन्दाज़ तथा विश्वसनीय प्रहार-क्षमता से आपको उस जगह खड़ा करते हैं जहाँ से आप सच को सच की तरह देख सकें।

 

मूल्य : $ 11.95
प्रकाशक : भारतीय ज्ञानपीठ
आईएसबीएन : 81-263-1232-7
प्रकाशित : फरवरी ०२, २००६
पुस्तक क्रं : 2914
मुखपृष्ठ : सजिल्द

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *